हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चीर-फाड़ के बाद बीच में रोक दिये ऑपरेशन, तकनीकी खराबी का हवाला देकर अस्पताल CMO ने झाड़ा पल्ला - himachal pradesh

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना एक बार फिर से सुर्खियों में आया है. अस्पताल में परिवार नियोजन कैंप में ऑपरेशन के लिए पहुंची दो महिलाओं की चीर-फाड़ के बाद चिकित्सक ऑपरेशन करने में नाकाम रहे. गुस्साए परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ ऊना से की, लेकिन सीएमओ ने इसे तकनीकी खराबी बताकर अपनी जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिया.

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना.

By

Published : Jul 5, 2019, 10:04 PM IST

ऊना: जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में परिवार नियोजन के ऑपरेशन करवाने पहुंची दो महिलाओं को विभागीय अव्यवस्थाओं का शिकार होना पड़ा. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर होने के चलते परिवार नियोजन के ऑपरेशन करने के लिए अंब से टीम बुलाई गई. टीम ने दो रोगियों को कट लगाने के बाद ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया.

वीडियो.

महिलाओं का आरोप है कि उन्हें बिना बेहोश किए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. जबकि इसके बाद टीम ने मशीन खराब होने का हवाला देते हुए ऑपरेशन बीच में रोक दिये और उन्हें अगले सप्ताह फिर से ऑपरेशन करवाने को बोल दिया गया. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा कट लगाने के बाद ऑपरेशन से इंकार कर दिया. जिस वजह से उन्हें भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. इस पर गुस्साए परिजनों ने सीएमओ ऊना से मुलाकात कर विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया. सीएमओ कार्यालय में काफी देर चली बैठक के बाद मामले को शांत किया गया.

सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन का कहना है कि अंब से पहुंची टीम क्षेत्रीय अस्पताल में दो मरीजों का ऑप्रेशन कर रही थी. ऑप्रेशन के दौरान टेक्निकल प्राबॅलम पेश आई, जिसके चलते मरीजों का ऑप्रेशन नहीं किया गया. अस्पताल में सेवाएं दे रहे स्त्री रोग विशेषज्ञ एक सप्ताह की छुट्टी पर है. छुट्टी से लौटते ही अगले सप्ताह दोनों महिलाओं का ऑप्रेशन करवा दिया जाएगा. मरीजों के परिजनों में रोष था, जिसे पूरी जानकारी देने के बाद शांत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details