हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के डंगोली में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में एक की मौत, 6 घायल - Road accident in UNA

ऊना जिले के डंगोली में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. जहां दो कारों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई है. जबकि, 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. हादसे में अन्य घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल ऊना में जारी है. वहीं, घायलों में से एक महिला को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया है.

ऊना के डंगोली में भीषण सड़क हादसा
ऊना के डंगोली में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Feb 5, 2023, 1:31 PM IST

ऊना:जिला मुख्यालय के नजदीकी डंगोली गांव में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घायलों में से एक महिला को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया है. मृतक महिला की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले की मुकेरिया तहसील के तहत पड़ने वाले भिखोवाल गांव की निवासी विष्णु देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है.

हादसे में अन्य घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल ऊना में जारी है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करने के साथ मृतका के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले की बड़सर तहसील के तहत पड़ने वाले लोहाड़ला गांव के निवासी नवीन कुमार (26 वर्षीय) कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. उनके साथ गाड़ी में 78 वर्षीय कौशल्या देवी और पत्नी स्वर्ण सिंह भी मौजूद थीं.

ऊना के डंगोली में दो कारों में भीषण टक्कर.

डंगोली पहुंचने पर इनकी कार सामने से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई. दूसरी कार में सवार सभी लोग पंजाब के मुकेरिया से शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि दोनों कारों के एयर बैग तुरंत खुल गए. दूसरी कार में सवार मुकेरिया के भीखोवाल निवासी 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रिजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. लेकिन वहां पर भिखोवाल की रहने वाली 65 वर्षीय विष्णु देवी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़सर की 78 वर्षीय कौशल्या देवी को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया.

हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में मुकेरिया के भिखोवाल निवासी कमलेश कुमारी, देवेंद्र सिंह, अनीता रानी, 2 वर्षीय देवांशी और बलजिंदर सिंह उर्फ रिंकू को रीजनल अस्पताल में उपचाराधीन रखा गया हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने वैष्णो देवी के पोस्ट मॉडल की प्रक्रिया शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:'प्रदेश की चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगी सरकार, हर गारंटी होगी पूरी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details