ऊनाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नशे का सरगना कहने पर अब अग्निहोत्री ने सत्ती पर तीखा पलटवार किया है. मुकेश ने कहा कि सत्ती ने अपने बयानबाजी से मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि सत्ती को प्रदेश, देश या विदेश में किसी मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज करवाएं.
अग्निहोत्री की भाजपा को नसीहत, मनोरोग विशेषज्ञ से या झाड़ फूंक कर सत्ती का करवाएं इलाज - satpal satti
मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर फर्क न पड़े तो किसी पीर-पैगंबर से सत्ती का झाड़ फूंक करवाएं, ताकि वह स्वस्थ रहें. मुकेश ने सत्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही हिमाचल में नशा और खनन माफिया सक्रिय हुआ है.
मुकेश अग्निहोत्री और सतपाल सत्ती
मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर फर्क न पड़े तो किसी पीर-पैगंबर से सत्ती का झाड़ फूंक करवाएं, ताकि वह स्वस्थ रहें. मुकेश ने सत्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही हिमाचल में नशा और खनन माफिया सक्रिय हुआ है.
मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती को हिमाचल में नशा, भू माफिया, खनन माफिया का डॉन करार दिया है. मुकेश ने कहा कि सत्ती के अपने गांव में युवक की नशे से मौत हुई है. वहीं सत्ती के गांव के युवक नशे के साथ पकड़े गए हैं.