हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अग्निहोत्री की भाजपा को नसीहत, मनोरोग विशेषज्ञ से या झाड़ फूंक कर सत्ती का करवाएं इलाज

मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर फर्क न पड़े तो किसी पीर-पैगंबर से सत्ती का झाड़ फूंक करवाएं, ताकि वह स्वस्थ रहें. मुकेश ने सत्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही हिमाचल में नशा और खनन माफिया सक्रिय हुआ है.

मुकेश अग्निहोत्री और सतपाल सत्ती

By

Published : Apr 30, 2019, 9:46 PM IST

ऊनाः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को नशे का सरगना कहने पर अब अग्निहोत्री ने सत्ती पर तीखा पलटवार किया है. मुकेश ने कहा कि सत्ती ने अपने बयानबाजी से मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को चाहिए कि सत्ती को प्रदेश, देश या विदेश में किसी मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज करवाएं.

मुकेश अग्निहोत्री और सतपाल सत्ती

मुकेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर फर्क न पड़े तो किसी पीर-पैगंबर से सत्ती का झाड़ फूंक करवाएं, ताकि वह स्वस्थ रहें. मुकेश ने सत्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही हिमाचल में नशा और खनन माफिया सक्रिय हुआ है.

मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती को हिमाचल में नशा, भू माफिया, खनन माफिया का डॉन करार दिया है. मुकेश ने कहा कि सत्ती के अपने गांव में युवक की नशे से मौत हुई है. वहीं सत्ती के गांव के युवक नशे के साथ पकड़े गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में सत्ती अब कांग्रेस पर आरोप लगाने के बजाए नशे पर रोक लगाने की ओर ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details