ऊना:नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 4 में स्थित विवेक नगर की 82 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने ही बेटे के ऊपर धोखाधड़ी से 14 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बेटे ने अलग-अलग बैंक अकाऊंट से पैसे निकालकर खर्च कर दिए और इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई.
बिना हस्ताक्षर मां के अकाउंट से निकाले लाखों रुपए
वृद्ध महिला ने बेटे के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत सौंपी है. पुलिस को दी शिकायत में कांता ने बताया कि मेरे बेटे रमन कुमार ने 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. कांता ने बताया कि उनके बेटे रमन कुमार ने धोखाधड़ी करते हुए एचडीएफसी बैंक से 2.93 लाख, कोऑपरेटिव बैंक बदोली से 6.15 लाख रुपये निकाल लिए. इसके अलावा अन्य लाखों रुपये की राशि भी ले ली है.
शिकायत में महिला ने बताया कि बेटे ने सारे पैसे बिना मेरे हस्ताक्षर के निकलवाए हैं. इसका पता मुझे तब लगा जब पैसे निकलवाने के लिए बैंक पहुंची. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. बेटे से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान