ऊनाःअवैध शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधायक सतपाल रायजादा के समर्थन में कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा उतर आए हैं. उन्होंने ऊना में पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ऊना पुलिस राजनीतिक दवाव में आकर काम कर रही है.
सतपाल रायजादा के समर्थन में उतरे विधायक राजेंद्र राणा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - himachal
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊना में भाजपा के सरंक्षण में खनन माफिया व शराब माफिया सक्रिय हुआ है. जिस पर पुलिस प्रशासन कार्यवाई करने असमर्थ रहा है.पीएसओ और ड्राइवर के घर छापेमारी करना साफ दर्शाता है कि पुलिस बीजेपी के दवाव में काम कर रही है.
MLA Rajendra Rana
राणा ने कहा कि पुलिस द्वारा शराब तस्कर के घर छापेमारी करना तो उचित है, लेकिन विधायक रायजादा के पीएसओ और ड्राइवर के घर छापेमारी करना साफ दर्शाता है कि पुलिस बीजेपी के दवाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी कांग्रेस एकजुट है और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा.