हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी से एक सप्ताह पहले दो बच्चों के बाप के साथ युवती ने रचाई शादी, पुलिस ने प्रेमी संग नालागढ़ से पकड़ा - नालागढ़

एक सप्ताह पहले ऊना से गायब हई लड़की को प्रेमी के साथ नालगढ़ के एक होटल से गिरफतार किया है, प्रेमी पहले से ही दो बच्चों का बाप है और वह दोनों प्रेमी एक दुसरे के साथ रहने के लिए अडे हुए हैं.

missing girl recovered from Nalgarh with her boyfriend

By

Published : Sep 29, 2019, 11:05 PM IST

ऊना: शादी से एक सप्ताह पहले गायब हुई ऊना से एक युवती को पुलिस ने नालगढ़ से प्रेमी संग पकड़ा है. युवती शादी से ठीक एक सप्ताह पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों को नालागढ़ से काबू कर लिया है.

बता दें कि प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चें हैं. घर से फरार होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है. पुलिस के मुताबिक दोनों एक होटल में कमरा लेकर रूके हुए थे. पुलिस ने दाबिश देते हुए दोनों को पकड़ा और परिजनों के हवाले करना चाहा, लेकिन युवती परिजनों की बजाय प्रेमी संग ही रहने की बात पर अड़ी हुई है.

जानकारी के अनुसार ऊना के जिला मुख्यालय के साथ लगते एक गांव की युवती अपनी शादी से एक सप्ताह पहले अचानक लापता हो गई. परिजनों ने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट ऊना थाना में दर्ज करवाई. पुलिस ने युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार को नालागढ़ पहुंची, जहां पर युवती एक युवक के साथ होटल के कमरे में रूके हुई थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ करते हुए पाया है कि युवती ने युवक के साथ शादी कर ली है. युवक जिला ऊना का रहने वाला है, जो कि पहले से ही शादीशुदा है. इस पर पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details