ऊना:ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत झलेड़ा में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले लोक भवन का शिलान्यास किया. साथ ही यहां छह लाख रुपए की लागत से निर्मित ओपन एयर जिम का शुभारंभ किया. मंत्री ने ओपन एयर जिम में कुछ देर कसरत भी की और विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 15 लाख रुपए से निर्मित रैनसरी पंचायत घर के नए भवन का शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत रैनसरी की एक पुरानी मांग पूरी हो गई है. एक शानदार पंचायत घर बनकर तैयार है, लेकिन अभी यहां और काम होना बाकी है. उन्होंने पंचायत घर के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की.