ऊना:शनिवार कोपशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में सूअर पालन योजना का शुभारंभ किया. जिले के 20 लाभार्थी किसान परिवारों को सूअरों के यूनिट, फीड तथा दवाएं प्रदान की. प्रत्येक लाभार्थी किसान को 3 मादा और एक नर सूअर का यूनिट प्रदान किया गया.
इस अवसर पर पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा इस योजना की शुरुआत जिले से एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जा रही है. सभी लाभार्थी 20 किसान प्रदेश सरकार की इस योजना के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर होंगे. इस योजना के तहत किसान को लागत का केवल 5 प्रतिशत खर्च ही वहन करना है.
सूअर पालन के लिए नब्बे प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार और 5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सूअर पालन योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद इसे प्रदेश स्तर पर लागू किया जाएगा. इसके तहत अन्य जिलों में भी किसानों को सूअरों के यूनिट प्रदान किए जाएंगे.