ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत पेखूबेला में खनन माफिया से जुड़े एक टिप्पर चालक ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की. पुलिस की टीम एसपी के नेतृत्व में मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी.
इस दौरान एक टिप्पर चालक ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की. टिप्पर लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने कुछ दूर पीछा करके पकड़ लिया. पुलिस आरक्षी दिक्षित कुमार जो प्रथम आईआरबी वनगढ़ में तैनात है ने शिकायत की है कि वह जिला ऊना में कोविड-19 ड्यूटी के लिए विशेष टीम में तैनात है.