ऊनाः जिला के झलेड़ा गांव में ग्रामीणों ने गांव के बीचों बीच ठेका खुलने का विरोध किया है. ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मंत्री वीरेंद्र कंवर को ज्ञापन सौंप हैं. मीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने झलेड़ा वासियों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वसन दिया.
गांव में ठेका खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपा ज्ञापन - गांव के बीचों बीच ठेका
ऊना के झलेड़ा गांव में शराब का ठेका खुलने के कारण लोगों ने एतराज जताया है. गांव वासियों ने ठेके का विरोध करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया.
Memorandum submitted against liquor store in middle of village in una
ग्रामीणों ने कहा कि ठेका आबादी के बीच खोला जा रहा है. जिसका पूरा गांव विरोध करता है. गांव में किसी भी सूरत में ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा. गांव के बीच ठेका खुलने से माहौल खराब होगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव के बीचों-बीच ठेका खोलने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों के पुरजोर विरोध के कारण ठेका नहीं खुल पाया. ग्रा