हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता विपक्ष ने BJP पर जमकर साधा निशाना, विरोधी दलों की आवाज दबाने का जड़ा आरोप - himachal bjp news

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा.

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Aug 16, 2019, 8:55 PM IST

ऊना: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बैठक की. अग्निहोत्री ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला और विरोधी दलों की आवाज को दबाने का आरोप भी जड़ा. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को माफिया समेत अन्य मुद्दों पर घेरेगा.

बता दें कि शुक्रवार को घालुवाल के हरोली ब्लॉक में आयोजित बैठक में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया. मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इन मुद्दों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया.

वीडियो

ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: देवभूमि के इस मेले में बरसते हैं पत्थर, खून निकलते ही बंद हो जाता है खेल

अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत से इतनी बहक गई है कि उन्हें दूसरे दलों का अस्तित्त्व नजर ही नहीं आ रहा. आने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष विधानसभा में अराजकता, माफियाराज, हिमाचल को बेचने के प्रयास, कानून व्यवस्था और सरकारी नौकरियों में धांधलियों के मामले प्रमुखता से उठाएगा.

नेता विपक्ष ने कहा कि खनन माफिया सरकार के संरक्षण से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष की आवाज दबने वाली नहीं है. आने वाले समय भाजपा को इन सभी मुद्दों पर जबाब देना होगा.

ये भी पढे़ं-अद्भुत हिमाचल: इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, यहां चलता है देवता का राज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details