ऊना में रसोई गैस संकट से लोग परेशान. ऊना: जिला ऊना के कई इलाकों में रसोई गैस की सप्लाई बाधित होने के चलते उपभोक्ताओं से लेकर दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां घरों में खाना पकाने के लिए रसोई गैस के लाले पड़ रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ खान-पान के कारोबार से जुड़े व्यापारी गैस सिलेंडर की कमी के कारण भारी परेशानी में है. हालात यह है कि चाय की दुकानों में काम करने वाले लोगों को घरों से सिलेंडर लाकर कारोबार चलाना पड़ रहा है. जबकि घरों में रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद लोग लकड़ी के चूल्हों या स्टोव का इस्तेमाल करने को मजबूर हो गए हैं.
ऊना में बढ़ा रसोई गैस का संकट: ऊना जिले के कुछ क्षेत्रों में रसोई गैस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. इंडेन गैस के बॉटलिंग प्लांट पर ट्रक ऑपरेटरों के साथ चल रहे विवाद के कारण एजेंसियों तक रसोई गैस के सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सप्लाई करना गैस एजेंसी के लिए भी बहुत मुश्किल है. चाय की दुकान पर काम करते दुकानदार गणेश कुमार और उपभोक्ता संदीप कश्यप एवं दिनेश कुमार ने बताया कि रसोई गैस की किल्लत के चलते घरों में खाना पकाना भी मुश्किल हो गया है. दुकानों में चाय और अन्य चीजें बनाने के लिए गैस सिलेंडर ही उपलब्ध नहीं है. उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब एक सप्ताह से रसोई गैस की सप्लाई बंद होने के चलते वह लगातार परेशानी में है.
'बॉटलिंग प्लांट से गैस एंजेंसियों में नहीं हो रही सप्लाई': ऊना जिला मुख्यालय और उसके आस-पास के दर्जनों गांव में एलपीजी गैस की सप्लाई का कार्य देखने वाली कमल गैस एजेंसी के प्रबंधक बलवीर चहल ने बताया कि बॉटलिंग प्लांट से गैस एंजेसी को सप्लाई नहीं आ रही है. जिसके कारण वह उपभोक्ताओं तक गैस सिलेंडर सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रसोई गैस प्लांट में ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद के कारण ही सप्लाई बंद पड़ी है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर एजेंसी द्वारा प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. जैसी ही सप्लाई आएगी, प्राथमिकता के साथ पहले ही रसोई गैस की बुकिंग करवाने वाले उपभोक्ताओं के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे.
'प्रदेश सरकार से लगाई मदद की गुहार': जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा का कहना है कि मामले में उच्च अधिकारियों को रसोई गैस संकट के बारे में सूचित कर दिया गया है. प्रदेश सरकार को भी इस स्थिती से अवगत करवाने का अधिकारियों से आग्रह किया गया है. साथ ही साथ रसोई गैस की किल्लत को दूर करने के लिए भी हस्तक्षेप करते हुए जल्द विवाद को सुलझा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई गई है.
ये भी पढे़ं:DIG अभिषेक दुल्लर ने किया IOCL बॉटलिंग प्लांट का दौरा, अदालत की अवमानना करने पर ट्रक ऑपरेटर पर कसेगा शिकंजा