हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रों के दौरान 9 दिन में चढ़ा 68 लाख का चढ़ावा, सोना-चांदी समेत विदेशी मुद्रा भी शामिल - शारदीय नवरात्रों

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों का चढ़ावा चढ़ाया है.

Sharadiya Navratri in chintapurni una

By

Published : Oct 8, 2019, 7:41 PM IST

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में 9 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं ने लाखों का चढ़ावा चढ़ाया है. बता दें कि मंदिर के दानपात्रों में भक्तों ने 68लाख 460 रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है.

वहीं लंगर और दूसरे कामों के लिए 5 लाख 59 हजार 512 रुपये मिला कर कुल 73लाख 59 हजार 972 रुपये चढ़ाये गए हैं साथ ही 157 ग्राम सोना, 7 किलो 117 ग्राम चांदी और विदेशी मुद्रा में 407 अलग-अलग देशों की मुद्राएं भी दानपात्रों से पाई गई. मंदिर अधिकारी हरी सिंह ने चढ़ावे की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: दौलतपुर कॉलेज में होने वाला जनमंच स्थगित, जानिए अब कब होगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details