हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हरोली जनमंच में सुनी गई जनसमस्याएं, उद्योग मंत्री ने की अध्यक्षता

उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने विभागों के माध्यम से वह लगातार हरोली के विकास के लिए प्रत्यन करते रहेंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं.

By

Published : Nov 8, 2020, 5:32 PM IST

फाइल फोटो
फाइल फोटो

ऊना: हरोली मिनी सचिवालय परिसर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने की. जनमंच में 10 ग्राम पंचायत भदौड़ी, हरोली, सेंसोवाल, बालीवाल, रोड़ा, धर्मपुर, कांगड़, लोअर बढ़ेडा, बढ़ेडा और सलोह की समस्याएं सुनी गईं. जनमंच कार्यक्रम के लिए चयनित पंचायतों से कुल 22 जन समस्याएं प्राप्त हुई.

इसके अलावा प्री-जनमंच में दो समस्याएं प्राप्त हुई. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया है.

अपने संबोधन में बिक्रम सिंह ने कहा कि एचपीएस आईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार हमेशा हरोली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद अपने स्वास्थ्य और परिवार की परवाह किए बगैर वह लगातार बल्क ड्रग पार्क के लिए हरोली का नाम प्रस्तावित करने के लिए लगातार प्रयास करते रहे. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग हरोली को मिला, तो यहां का नक्शा बदल जाएगा.

उद्योग मंत्री ने कहा कि अपने विभागों के माध्यम से वह लगातार हरोली के विकास के लिए प्रत्यन करते रहेंगे. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं.

इन बेहतर योजनाओं की चर्चा घर-घर में होनी चाहिए. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण की चिंता कर रही है. इस दौरान उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के दौरान लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details