हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान, खैर की लकड़ी बरामद - himachal

बंगाणा में वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन वन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान

By

Published : Apr 2, 2019, 4:00 AM IST

ऊनाः उपमंडल बंगाणा में पिछले काफी समय से वनमाफिया सक्रिय हैं. यहां अवैध कटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. हालांकि वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन वन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


रविवार देर रातगुप्त सूचना के आधार पर रेंज अधिकारी संदीप सेठी और टीम ने बंगाणा के सासणमें अवैध कटान से खैरों के बीस मोछे पकड़े हैं,जिनकी कीमत बाजार में लगभग 25 हजार के करीब बताई जा रही है.

बंगाणा में नहीं थम रहा अवैध कटान


वहींरेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि खैर के अवैध मौछो को कब्जे में ले लिया है, छानबीन की जा रही है. जो लोग इस कार्य मे संलिप्तपाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details