हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खैर की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई - खैर की लकड़ी

शुक्रवार रात को एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग खैर की लकड़ी लेकर बल्ह खालसा गांव से गुजर रहे थे. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर वन विभागऔर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी.

Forest department
फोटो.

By

Published : Mar 6, 2021, 9:36 PM IST

ऊनाः जिला में वन काटुओं पर वन विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को एक पिकअप गाड़ी में कुछ लोग खैर के मोछे(लकड़ी) लेकर बल्ह खालसा गांव से गुजर रहे थे. ग्रामीणों को संदेह होने पर उन्होंने पिकअप गाड़ी और उसमें सवार लोगों को रोक कर पूछताछ की. लेकिन वह कोई जबाव नहीं दे पाए. बाद में ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिस पर वन विभागऔर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी.

पुलिस में प्राथमिकी दर्ज

आरोपियों ने खैर की लकड़ी के संबंध में जानकारी नही दी. जिस कारण वन विभाग ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

वीडियो.

एसपी अर्जित सेन ने की मामले पुष्टि

एसपी अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करावाई है. जिसमें खैर के 66 मोछे बरामद हुए हैं.

आरोपियों में ये हैं शामिल

  • विजय कुमार पुत्र जगीर सिंह गांव टांडा अनोखा डॉ. मकरेड़ तह. वंगाणा
  • चरण सिंह पुत्र रतन सिंह गांव बल्ह खालसा
  • दर्शन सिंह पुत्र भगवान दास गांव टांडा अनोखा
  • काकू पुत्र निक्का राम गांव घरवासड़ा
  • विक्की पुत्र अमर चंद गांव टांडा अनोखा
  • दीपी पुत्र जगीर सिंह गांव टांडा अनोखा
  • अच्छर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बल्ह खालसा

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी?

वनमंडलाधिकारी मृतुंजय माधव ने कहा कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में अवैध रूप से खैर की लकड़ी ले जाने लोगों को गांव वालों ने रोक कर रखा हुआ है. इस संदर्भ में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. पुलिस जांच में पता चलेगा की पेड़ कहां से काटे गए हैं. किसने काटे हैं और किसे देने थे. उन्होंने कहा कि वन विभाग खुद भी अपने स्तर पर जांच करेगा. जो भी दोषी होगा, उस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल बजट 2021: सीएम ने 50,192 करोड़ का बजट किया पेश...टैक्स फ्री है बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details