ऊना:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वादे के मुताबिक पहली ही कैबिनेट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का ऐलान करने पर प्रदेश भर के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. प्रदेश भर में जगह-जगह कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए लड्डू बांटकर ओपीएस बहाली का जश्न मनाया. (restoration of OPS in Himachal)
इस मौके पर कर्मचारियों ने एक तरफ जहां लड्डू बांटे वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए आभार भी प्रकट किया. कर्मचारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाने के साथ-साथ आईएसबीटी परिसर में मौजूद तमाम अन्य कर्मचारियों, प्राइवेट बस ऑपरेटरों, चालकों, परिचालकों और यात्रियों को भी लड्डू बांटकर खुशी मनाई. कर्मचारियों का कहना है कि करीब 20 वर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा ओ पी एस की बहाली कर कर्मियों को तोहफा प्रदान किया गया है. (HRTC employees celebrated in Una)