हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली पर ऊना में एचआरटीसी कर्मचारियों ने मनाया जश्न, सरकार का जताया आभार - una news hindi

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का ऐलान होते ही कर्मचारियों में जश्न का माहौल है. प्रदेशभर में कर्मचारी संगठनों द्वारा ओपीएस की बहाली पर खुशी का इजहार किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने लड्डू बांटकर पुरानी पेंशन स्कीम बहाली पर जश्न मनाया. (restoration of OPS in Himachal)

restoration of OPS in Himachal
एचआरटीसी के कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली पर मनाया जश्न

By

Published : Jan 14, 2023, 2:41 PM IST

एचआरटीसी के कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली पर मनाया जश्न

ऊना:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वादे के मुताबिक पहली ही कैबिनेट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का ऐलान करने पर प्रदेश भर के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. प्रदेश भर में जगह-जगह कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के आईएसबीटी में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए लड्डू बांटकर ओपीएस बहाली का जश्न मनाया. (restoration of OPS in Himachal)

इस मौके पर कर्मचारियों ने एक तरफ जहां लड्डू बांटे वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए आभार भी प्रकट किया. कर्मचारियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाने के साथ-साथ आईएसबीटी परिसर में मौजूद तमाम अन्य कर्मचारियों, प्राइवेट बस ऑपरेटरों, चालकों, परिचालकों और यात्रियों को भी लड्डू बांटकर खुशी मनाई. कर्मचारियों का कहना है कि करीब 20 वर्ष के बाद प्रदेश सरकार द्वारा ओ पी एस की बहाली कर कर्मियों को तोहफा प्रदान किया गया है. (HRTC employees celebrated in Una)

हिमाचल पथ परिवहन निगम परिचालक यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादे के मुताबिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अन्य लंबित चल रहे मुद्दे भी इसी सरकार के कार्यकाल में हल होने कि उन्हें उम्मीद है जिसमें परिचालकों की वेतन विसंगति का मुद्दा सबसे प्रमुख है. वहीं, उन्होंने बताया कि एचआरटीसी कर्मियों ने न केवल एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया बल्कि आईएसबीटी परिसर में मौजूद प्राइवेट बस ऑपरेटरों, चालकों, परिचालकों के साथ-साथ यात्रियों में भी लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार ने रखा प्रियंका वाड्रा के वादे का मान, अब OPS पर नोटिफिकेशन का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details