हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

18 पोस्टों के लिए 838 युवतियों ने दिखाया दमखम, कांगड़ा DIG की निगरानी में चल रही भर्ती प्रक्रिया - कांगड़ा DIG

खाकी पहनने की चाह रखने के लिए युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसमें लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों भी मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं. जिला ऊना में महिला आरक्षी के 18 पद भरें जाएंगे.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

By

Published : Jul 21, 2019, 11:48 PM IST

ऊना: प्रदेश में इन दिनों पुलिस भर्ती प्रकिया विभिन्न जिलों में चल रही है. भर्ती के लिए युवाओं में भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इसमें ऊना जिला में 95 पदों के भर्ती प्रकिया पुलिस लाइन झलेड़ा में चल रही है. रविवार को पांचवें दिन महिला आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. महिला आरक्षी भर्ती प्रकिया दो दिन तक चलेगी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

पुलिस विभाग द्वारा ऊना में महिला आरक्षी के 18 पदों के लिए पहले दिन 996 युवतियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलावा पत्र भेजे गए थे जिसमें 838 युवतियों का शरीरिक परीक्षण किया गया. इस दौरान युवतियों ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, दौड़ आदि प्रकिया को पार किया.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

इस दौरान भर्ती प्रकिया में भाग लेने पहुंची युवतियों ने बताया कि पुलिस में भर्ती होकर प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं. लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. चाहे वह निजी क्षेत्र हो या फिर सरकारी.

भर्ती प्रक्रिया में पहुंची युवतियां

डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि भर्ती प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता से चल रही है. युवाओं में खाकी वर्दी पहनने का काफी उत्साह है. भर्ती प्रक्रिया में 381 युवतियों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल की जबकि 457 युवतियां शारिरीक परीक्षण में असफल रहीं.

ये भी पढ़ें - उपचुनाव का टिकट चाहने वालों को सतपाल सत्ती की नसीहत, इशारों ही इशारों में कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details