हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में इस दिन होगा पुलिस भर्ती का रिटन टेस्ट, SP ने दिए निर्देश - SP

ऊना में महिला व पुरुष रिजर्व की शारीरिक परिक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए 11 अगस्त को केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस, पंडोगा में लिखित परीक्षा आयोजित होगी.

concept

By

Published : Aug 6, 2019, 11:04 PM IST

ऊनाःजिले में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पुरूष, महिला रिजर्व और रिजर्व चालक के पद भरे जा रहे हैं. इन पदों के लिए बीते दिनों शारीरिक परीक्षा हो चुकी है. शारीरिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए 11 अगस्त को केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस, पंडोगा में दोपहर 12 बजे लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये जानकारी ऊना पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने दी.


एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वह 8 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस पर विभाग के कार्यालय से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता हैं.


एसपी ने कहा कि पात्र अभ्यर्थी नीले या काले बाल पैन तथा कार्ड बोर्ड सहित 11 अगस्त को परीक्षा स्थल पर सुबह 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित कर लें. देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा भवन में मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, कैमरा व बैग इत्यादि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. पारदर्शिता के लिए रिटन टेस्ट की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

ये भी पढ़े- लोक लेखा समिति की बैठक में खुलासा, विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत आधा बजट भी खर्च नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details