हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से सटी सीमाओं पर हिमाचल पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, वाहनों की हो रही जांच - hp election date

हिमाचल विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा पंजाब से सटी सीमाओं पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते एक तरफ पुलिस के जवान आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, इसके साथ-साथ ही अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए तैनात कर दिया गया है. (Himachal Police on the borders) (Himachal assembly elections)

Himachal Police on the borders
Himachal Police on the borders

By

Published : Oct 29, 2022, 4:04 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) के दृष्टिगत पुलिस द्वारा पंजाब से सटी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले तमाम वाहनों की सघन जांच की जा रही है वहीं, इसके साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए भी पहरे को और कड़ा किया गया है. हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक तरफ जहां हिमाचल प्रदेश पुलिस खुद जिम्मा संभाल रही है वहीं, अर्धसैनिक बलों की चार कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है.

विशेष रूप से अवैध शराब की तस्करी को रोकने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है और इसके अतिरिक्त चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए मुकम्मल तैयारी के साथ पुलिस फील्ड में उतरी है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री रोकने के लिए विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही अवैध शराब का धंधा जोर पकड़ने लगता है लेकिन पुलिस इस धंधे को अंजाम देने वाले लोगों को माकूल जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर हर व्यवस्था को फील्ड में उतर कर जांच रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने वाले लोग प्रभावी न हो पाए.

ये भी पढ़ें:'बीजेपी के गद्दारों को, जूते मारो..., किन्नौर में बागियों को मनाने गए बीजेपी नेताओं के सामने नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details