ऊना: जिला ऊना के लंबासैल में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऊना में पेड़ से टकराई कार, हादसे में चार घायल, अस्पताल में भर्ती - पेड़ से टकराई कार
लंबासैल में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. सभी घायल हरियाणा के रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना अम्ब के तहत गांव लम्बासैल में नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रुप से घायल शख्स को ऊना रेफर कर दिया गया है.
घायलों की पहचान सुशील कुमार निवासी पतरान गली छोटा बाजार थनेसर हरियाणा, राजिन्द्र कुमार निवासी पतरान गली छोटा बाजार थनेसर हरियाणा, अर्जुन सिह निवासी अमीन थनेसर हरियाणा, बंसी सैनी निवासी पतरान गली छोटा बाजार थनेसर हरियाणा के रूप में हुई है. डीएसपी मनोज जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.