हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज, जानें कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता का कब होगा आयोजन

ऊना में आज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन होगा. पुलिस विभाग युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. (Football competition will end today in Una)

ऊना में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज
ऊना में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज

By

Published : May 8, 2023, 7:06 AM IST

Updated : May 8, 2023, 7:23 AM IST

ऊना: जिला पुलिस की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन आज यानी सोमवार को होगा. पुलिस महकमा युवाओं को नशे से दूर रहने के मद्देनजर इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. दो दिवसीय यह प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई थी. इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की फुटबॉल टीमें भाग ले रही हैं. आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिला पुलिस आने वाले दिनों में भी कई प्रतयोगिताओं का आयोजन करेगी.

गावों में हर सप्ताह प्रतियोगिता कराने की अपील:पद्मश्री डीएसपी पद्मश्री अजय ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे भी अपने स्तर पर हर सप्ताह इस प्रकार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें , ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखते हुए खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके. उन्होंंने युवाओं से नशा छोड़ खेलों में आने आने का आग्रह किया.

हैंडबॉल और कबड्डी सहित कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन:प्रतियोगिता आयोजन मंडल के सदस्य पदमश्री अजय ठाकुर ने कहा कि बैठक में युवाओं को नशों से दूर रखने की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला लिया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर सहमति बनाई गई. उसी के मद्देनजर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उसी के मद्देनजर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. डीएसपी अजय ठाकुर ने बताया कि इसके बाद हैंडबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि खेलों की भी प्रतियोगिताएं पुलिस विभाग आयोजित करेगा,ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके. इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गावों के लोगों सहित खिलाड़ी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं :ऊना में खेल मंत्री राकेश पठानिया और हिमाचल ओलंपिक संघ के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Last Updated : May 8, 2023, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details