हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में अब नहीं उड़ेगी आचार संहिता की धज्जियां! निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन - panchaytiraj election in una

जिला ऊना में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए दो उड़न दस्तों का गठन किया गया है. ये टीमें जगह-जगह पर निगरानी रखेंगी व आचार संहिता की अनुपालना को लेकर मामलों की जांच भी करेंगी. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के मामलों को लेकर इन अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.

आदर्श आचार संहिता की अनुपालना
आदर्श आचार संहिता की अनुपालना

By

Published : Jan 3, 2021, 7:24 PM IST

ऊनाः आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने दो उड़न दस्तों का गठन किया है. जो चुनावों के दौरान आचार संहितe उलंघन पर नोडल अधिकारी के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच करके नोडल अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

पहला उड़न दस्ता

पहला उड़न दस्ता एपीएमसी ऊना के सचिव सर्वजीत सिंह डोगरा (7018089794) की अध्यक्षता में बनाया गया है, जिसमें अंकुश कुमार ( 8437224622) व गुरदयाल सिंह (9418536904) शामिल हैं.

दूसरा उड़न दस्ता

जबकि दूसरा उड़न दस्ता खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ( 8894600139)की अध्यक्षता में दीपक शर्मा (8627908080)व रमेश कुमार (9882658857) शामिल हैं.

एसडीएम ने दी जानकारी

एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के मामलों को लेकर इन अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है उन्होंने कहा कि उनकी टीमें जगह-जगह पर निगरानी रखेंगी व आचार संहिता की अनुपालना को लेकर मामलों की जांच भी करेंगी.

दिये गये नंबरों पर की जा सकती है शिकायत

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों को सही प्रकार से करवाने के लिए उक्त टीमों का गठन किया गया है. एसडीएम सुरेश जसवाल ने बताया कि नगर निकाय चुनावों के लिए यह नियुक्तियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत दिये गये नंबरों पर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-सोलंग नाला में फंसे 300 पर्यटकों का रेस्क्यू, पुलिस ने रात 1 बजे सुरक्षित होटल पहुंचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details