ऊना: कोविड-19 के साथ जारी जंग को जीतने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जाने लगा है. इसी के तहत अब 45 वर्ष आयु वर्ग के अधिकतर लोगों को कवर करने के बाद 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट करने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए 14 जून से लेकर 18 जून तक लगातार पांच दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
ऊना में वैक्सीनेशन के लिए 18 सत्र आयोजित
14 जून को ऊना में 18 सत्र आयोजित किए गए. इनमे प्रति सत्र में 100 लोगों को वैक्सीनेट किया गया, जबकि 15 से लेकर 18 जून तक आयोजित होने वाले सत्रों में प्रतिदिन 2600 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. सोमवार को आयोजित 18 सत्रों में 18 सौ लोगों को वैक्सीनेट किया गया. 15 से 18 जून तक 26 सौ लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्णय लिया गया है.