हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में जोरों पर वैक्सीनेशन अभियान, आज 1800 लोगों का हुआ टीकाकरण

ऊना में आज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18 सत्र आयोजित किए गए. इनमें प्रति सत्र में 100 लोगों को वैक्सीनेट किया गया, जबकि 15 से लेकर 18 जून तक आयोजित होने वाले सत्रों में प्रतिदिन 2600 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

महा टीकाकरण अभियान
महा टीकाकरण अभियान

By

Published : Jun 14, 2021, 5:45 PM IST

ऊना: कोविड-19 के साथ जारी जंग को जीतने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जाने लगा है. इसी के तहत अब 45 वर्ष आयु वर्ग के अधिकतर लोगों को कवर करने के बाद 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेट करने पर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए 14 जून से लेकर 18 जून तक लगातार पांच दिन टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

ऊना में वैक्सीनेशन के लिए 18 सत्र आयोजित

14 जून को ऊना में 18 सत्र आयोजित किए गए. इनमे प्रति सत्र में 100 लोगों को वैक्सीनेट किया गया, जबकि 15 से लेकर 18 जून तक आयोजित होने वाले सत्रों में प्रतिदिन 2600 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. सोमवार को आयोजित 18 सत्रों में 18 सौ लोगों को वैक्सीनेट किया गया. 15 से 18 जून तक 26 सौ लोगों को वैक्सीनेट करने का निर्णय लिया गया है.

स्लॉट बुकिंग के बाद ही लगेगी वैक्सीन

ऊना जिला में कोविड-19 को हराने के लिए वैक्सीनेशन के अभियान को गति प्रदान की जा रही है. जिला भर में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकतर लोगों को पहली या दूसरी डोज के साथ कवर करने के बाद अब 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को इसका लाभ देने का फैसला लिया गया है. हालांकि युवाओं का वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग के बाद ही किया जाएगा, लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभार्थी बनाने के लिए टीकाकरण के सत्र बढ़ा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-मेडिकल काॅलेज नाहन की ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान, कांग्रेस ने सीएम से उठाया मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details