हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धू-धू कर जले प्रवासियों के आशियाने, घालुवाल में सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख

ऊना के घालुवाल में प्रवासी मजदूरों की करीब 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई है. अग्निकांड में झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 16, 2019, 7:43 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 11:44 PM IST

ऊना: घालुवाल में रविवार सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब प्रवासी मजदूरों की सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख हो गई. अग्निकांड में लगभग लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग कितनी भीषण लगी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ऊना के घालुवाल में प्रवासी मजदूरों की करीब 100 झुग्गियां जलकर राख हो गई है. आगजनी में झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने की बाद अग्निशमन विभाग की करीब 3 गाड़ियां मौका पर पहुंची लेकिन तब तक करीब 100 झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने साथ लगती दर्जनों झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया.

धू-धू कर जले प्रवासियों के आशियाने

रविवार सुबह घालुवाल स्थित प्रवासी मजदूरों की एक झुग्गी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी. प्रवासी मजदूर कुछ संभल पाते तब तक आग ने सब कुछ तबाह कर दिया था. आग की घटना में नकदी, गहने, और अन्य सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया है. अग्निकांड में प्रवासियों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

वहीं, दमकल कर्मी ने बताया कि घालुवाल में हुई आगजनी में करीब 100 झुग्गियां जल गई हैं जिसमें प्रवासियों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल कर्मी ने बताया कि आग बुझाने के लिए ऊना से दो फायर टेंडर आये जबकि एक फायर टेंडर टाहलीवाल से मंगवाया गया था.

Last Updated : Jun 16, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details