ऊना:हिमाचल की सब्जी मंडी में मिल रहे आलू के कम दामों से आज प्रदेश का अन्नदाता काफी परेशान हैं. बात जिला ऊना की करें तो यहां पर भी आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए आलू के लगातार गिर रहे दाम चिंता का विषय बने हुए हैं. खेतों में खड़ी आलू की फसल को निकालने में महज 1 सप्ताह से 10 दिन तक का समय बचा है. लेकिन आलू की दयनीय हालत यह है कि प्रति 1 किलो 6 रुपये तक का भाव किसानों को मिल रहा है. किसानों की चिंता का बड़ा कारण यह भी है कि फसल को खेतों से निकालने में जो खर्च होने वाला है वह वर्तमान कीमत में कभी भी पूरा नहीं हो सकेगा.
आलू के दामों ने किसानों की बढ़ाई चिंता- दरअसल जिला ऊना में रबी के सीजन में करीब एक हजार हैक्टेयर भूमि पर आलू की बिजाई की जाती है. इस दफा जहां पहले ही किसान मौसम की मार से परेशान थे. वहीं, अब आलू की फसल को खेतों से निकालने के समय मंडियों में औंधे मुंह गिर रहे आलू के दामों ने किसानों की चिंताएं और अधिक बढ़ा दी है. जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी के निवासी किसान हितेश रायजादा का कहना है कि सरकार को इस मामले की तरफ ध्यान देना चाहिए और किसानों की लगातार बिगड़ती हालत को ध्यान में रखते हुए उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए.
खेती कारोबार को जारी रखना बेहद मुश्किल- किसान बताते हैं कि अभी फसलें खेतों से निकालना बाकी है, लेकिन दाम के मामले में जिस तरह से किसानों को नुकसान दिखाई दे रहा है. ऐसे में खेती कारोबार को जारी रखना बेहद मुश्किल होगा. किसान मलकियत सिंह का कहना है कि लगातार गिर रहे दामों के चलते किसानों को इस कारोबार को जारी रखना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि कारोबार की लागत भी पूरी करना मुश्किल है. ऐसे में किसान को सरकार से मदद की काफी उम्मीद है.