ऊना: जिला ऊना के त्यार निवासी दीनानाथ प्रदेश सरकार की पुष्प योजना का लाभ उठाकर सालाना लाखों रुपये की आमदनी कमा रहे हैं. फूलों की खेती कर दीनानाथ (69) ने बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल पेश की है. फूलों के व्यापार से पिता की अच्छी कमाई होते देख दीनानाथ का एमबीए होल्डर बेटा भी फूलों की खेती में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है.
वहीं, प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. पुष्प क्रांति योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा उच्च तकनीक वाले पॉलीहाउस स्थापित करने में वित्तीय सहायता दी जा रही है. वहीं विभाग द्वारा पॉलीहाउस लगाने में रुचि रखने वाले किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण सुविधा के साथ-साथ हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है.
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पुष्प क्रांति योजना के तहत दीनानाथ ने साल 2017 में 1 हजार वर्ग मीटर में करीब 6 हजार जरबेरा के पौधे लगाकर फूलों की खेतीबाड़ी का काम शुरू किया. फूलों की खेती से उन्हें सालाना करीब 2.50 लाख रुपये की आमदनी हो रही है. दीनानाथ ने फूलों के काम की शुरुआत एक पॉलीहाउस से की. इसके बाद अच्छी पैदावार होते देख दीनानाथ ने 1 हजार वर्ग मीटर का दूसरे पॉलीहाउस में भी फूलों का उत्पादन शुरू किया.
दीनानाथ की मानें तो जरबेरा फूलों की दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा की मंडियों में अच्छी खासी डिमांड है. इसे पूरा करने के लिए वे दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस व्यवसाय से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. फूलों की खेती से पिता की आमदनी देख, दीनानाथ का एमबीए डिग्री धारक बेटा भी फूलों की खेतीबाड़ी करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है. इसके चलते दीनानाथ ने दूसरे पॉलीहाउस को भी लगाया.