हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी की परेड में भाग लेगी अम्ब की बेटी दीक्षा, इलाके में खुशी का माहौल - nss news himachal

26 जनवरी परेड के लिए जिला ऊना के अंब क्षेत्र की दीक्षा का चयन हुआ है. दीक्षा महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. दीक्षा का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तहत हुआ है. दीक्षा अंब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली के गांव थड़ा की निवासी है. प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि अंब कॉलेज के एनएसएस विंग से लंबे अरसे के बाद किसी छात्रा का दिल्ली 26 जनवरी परेड के लिए चयन हुआ है जो कि गौरव की बात है.

photo
photo

By

Published : Dec 22, 2020, 9:54 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के अम्ब क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली के थड़ा गांव की दीक्षा 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड के लिए चयनित हुई है.

26 जनवरी परेड में भाग लेगी दीक्षा

जनवरी 2021 में दिल्ली में आयोजित होने वाली 26 जनवरी परेड के लिए जिला ऊना के अंब क्षेत्र की दीक्षा का चयन हुआ है . दीक्षा महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज अम्ब में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. दीक्षा का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तहत हुआ है. दीक्षा अंब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली के गांव थड़ा की निवासी है.

प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया

इस पर जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि की बात है कि कॉलेज की छात्रा 26 जनवरी परेड जो कि दिल्ली राजपथ पर आयोजित होगी उस में भाग लेने जा रही है.

प्रशिक्षण शिविर में लेगी भाग

प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज की छात्रा दीक्षा 31 दिसंबर से दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेगी. इसके बाद 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेगी.

परेड के लिए चयन, गौरव की बात

प्राचार्य डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि अंब कॉलेज के एनएसएस विंग से लंबे अरसे के बाद किसी छात्रा का दिल्ली 26 जनवरी परेड के लिए चयन हुआ है जो कि गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details