ऊना:कोरोना के चलते डीसी ऊना संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी मंदिर सहित सभी गुरुद्वारों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है. इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना ने बताया कि जिला ऊना में यह आदेश मंगलवार दोपहर 12 बजे से लागू हो गए हैं.
डीसी ऊना ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार ही जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है और यह आदेश सरकार द्वारा नियंत्रित और निजी धार्मिक स्थानों पर भी लागू होंगे. चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है.