हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: चिंतपूर्णी मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक - devotees entry ban in Chintpurni

कोरोना के चलते डीसी ऊना संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी मंदिर सहित सभी गुरुद्वारों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है.

devotees entry ban in Chintpurni
चिंतपूर्णी में भक्तों का प्रवेश बंद

By

Published : Mar 17, 2020, 8:36 PM IST

ऊना:कोरोना के चलते डीसी ऊना संदीप कुमार ने चिंतपूर्णी मंदिर सहित सभी गुरुद्वारों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी है. इस बारे में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना ने बताया कि जिला ऊना में यह आदेश मंगलवार दोपहर 12 बजे से लागू हो गए हैं.

डीसी ऊना ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार ही जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है और यह आदेश सरकार द्वारा नियंत्रित और निजी धार्मिक स्थानों पर भी लागू होंगे. चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

वीडियो

संदीप कुमार ने कहा कि मंदिरों में पूजा-अर्चना सामान्य रूप से चलती रहेगी. बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश की सीमा पर नाके लगाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं. पुलिस के जवान श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों बस, ट्रक व अन्य वाहनों को हिमाचल की सीमा में प्रवेश होने से रोकेंगे. साथ ही नाकों पर संबंधित एसडीएम को कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने को कहा है.

ये भी पढ़ें:परिवहन विभाग छेड़ेगा स्वच्छता अभियान, कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details