ऊना: गगरेट क्षेत्र के जाडला कोयड़ी में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. आरांभिक जांच में उक्त व्यक्ति की मौत का कारण तालाब में डबूने से बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर रोजाना एक मंदिर में पूजा पाठ के लिए जाता था. करीब सात बजे तक वापस घर लौट आता था. शनिवार सुबह जब वे वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान मंदिर के रास्ते के तालाब में उसका का शव पाया गया. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.