हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC ऊना ने किया इको विलेज चंगर का निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को बंगाणा विकास खंड के तहत आने वाले प्रस्तावित ईको विलेज चंगर का निरीक्षण किया. इस दौरान संदीप कुमार ने कहा कि ईको गांव में कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पौधारोपण, सौर ऊर्जा, प्राकृतिक खेती जैसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के कार्य किए जाएंगे.

DC Una visits Changar
संदीप कुमार

By

Published : Jul 7, 2020, 8:05 AM IST

ऊना: जिला ऊना के बंगाणा विकास खंड के तहत आने वाले प्रस्तावित इको विलेज चंगर का उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को दौरा किया. डीसी ने गांव को विकसित करने संबंधी जानकारी हासिल की. इस दौरान बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह ने उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी जिस पर उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिए.

डीसी ने कहा कि चंगर का चयन प्रदेश में बनने वाले 10 इको विलेज में किया गया है. संदीप कुमार ने कहा कि इको गांव में कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पौधारोपण, सौर ऊर्जा, प्राकृतिक खेती जैसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के कार्य किए जाएंगे. गांव की अर्थव्यवस्था को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि पर्यटक यहां घूमने आ सकें. इसके साथ ही इसे लोगों की आजीविका के साथ भी जोड़ा जाएगा. पर्यावरण परिवर्तन से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग तरीके से कार्य किया जा रहा है.

संदीप कुमार ने कहा कि गांव के विकास के लिए 30 लाख का बजट पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग देगा जबकि बाकी पैसा ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा. इसके लिए पंचायतों को मनरेगा और अन्य मदों में मिलने वाली धनराशि भी इस्तेमाल होगी. इको विलेज में पौधारोपण भी किया जाएगा और जल संरक्षण के लिए चैक डैम और तालाब भी बनाए जाएंगे. उपायुक्त ने हंडोला से जगातखाना सड़क का भी निरीक्षण किया और भूस्खलन को रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए. कुछ लोगों ने डीसी को बताया कि भूमि कटाव के चलते घरों को खतरा पैदा हो गया है. इस अवसर पर रेंज ऑफिसर अंकुश आनंद सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में फार्मा उद्योगों ने पकड़ी रफ्तार: सीएम जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details