ऊना: जिला ऊना के बंगाणा विकास खंड के तहत आने वाले प्रस्तावित इको विलेज चंगर का उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सोमवार को दौरा किया. डीसी ने गांव को विकसित करने संबंधी जानकारी हासिल की. इस दौरान बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह ने उन्हें योजना के बारे में जानकारी दी जिस पर उपायुक्त ने दिशा-निर्देश दिए.
डीसी ने कहा कि चंगर का चयन प्रदेश में बनने वाले 10 इको विलेज में किया गया है. संदीप कुमार ने कहा कि इको गांव में कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पौधारोपण, सौर ऊर्जा, प्राकृतिक खेती जैसे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के कार्य किए जाएंगे. गांव की अर्थव्यवस्था को पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि पर्यटक यहां घूमने आ सकें. इसके साथ ही इसे लोगों की आजीविका के साथ भी जोड़ा जाएगा. पर्यावरण परिवर्तन से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर अलग-अलग तरीके से कार्य किया जा रहा है.