ऊना: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जिला में आगामी 28 फरवरी के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है.
ऊना के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर इस वजह से लगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए निर्देश - ऊना
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जिला में आगामी 28 फरवरी के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है.
डीसी राकेश प्रजापति
डीसी ने बताया कि आवश्यकता होने पर केवल जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टी देंगे.
जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा ने जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय में नोडल अधिकारी के रुप में अपना पदभार संभाल लिया है. उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने उन्हें चुनाव संबंधी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.