हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में 25 जगहों पर हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, विभाग ने की सभी तैयारियां पूरी - कोरोना वैक्सीनेशन

ऊना में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन किया. यह आयोजन जिला भर के 25 स्थानों पर हुआ. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने जगह-जगह जाकर इन आयोजनों का निरीक्षण किया.

Corona vaccination dry run at 25 places in Una
ऊना में 25 जगहों पर हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, विभाग ने सभी तैयारियां का पूरी

By

Published : Jan 11, 2021, 7:38 PM IST

ऊना: जिला ऊना में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन किया. यह आयोजन जिला भर के 25 स्थानों पर हुआ. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने जगह-जगह जाकर इन आयोजनों का निरीक्षण किया.


कोरोना वैक्सीनेशन का अभ्यास

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन के अभ्यास के लिए खंड स्तर पर ड्राई रन का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए विभाग ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.

इससे पहले जिला स्तर पर भी ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है. इसमें वैक्सीन लगाने से लेकर के उसके बाद तक की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझाया गया. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी करवाया गया है.

विभाग के स्तर पर सभी तैयारियां पूरी

अब तक 1500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया है. इसके अलावा अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी यह प्रशिक्षण करवाया जा रहा है.

इस पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला में जैसे ही कोरोना वैक्सीनशन प्राप्त होगी, उसे लगाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर चुका है.

ये भी पढ़ेंःबर्ड फ्लू का कहर! पौंग बांध में अब तक 4235 प्रवासी पक्षियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details