ऊना: जिला ऊना में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन किया. यह आयोजन जिला भर के 25 स्थानों पर हुआ. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने जगह-जगह जाकर इन आयोजनों का निरीक्षण किया.
कोरोना वैक्सीनेशन का अभ्यास
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन के अभ्यास के लिए खंड स्तर पर ड्राई रन का आयोजन किया. इस दौरान कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए विभाग ने तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.
इससे पहले जिला स्तर पर भी ड्राई रन का आयोजन किया जा चुका है. इसमें वैक्सीन लगाने से लेकर के उसके बाद तक की प्रक्रिया को पूरी तरह से समझाया गया. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी करवाया गया है.