ऊना:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल जिला ऊना की नगर पंचायत टाहलीवाल में भी एक बार फिर तख्ता पलट हो गया है. यहां पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह क्षेत्र हरोली की एक मात्र नगर निकाय नगर पंचायत टाहलीवाल में कांग्रेस को जीत मिली है. बता दें कि नगर पंचायत टाहलीवाल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद आज एसडीएम हरोली की मौजूदगी में चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रकाश चंद ढांगू को अध्यक्ष और गुरनाम सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया.
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ढ़ोल की थाप पर जमकर भांगड़ा डाला. नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के नियुक्त होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा टाहलीवाल बाजार में आतिशवाजी की गई व लडडू बांट अपनी खुशी का इजहार किया गया. बता दें कि नगर पंचायत टाहलीवाल पर भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मनोनीत थे. बीते दो सप्ताह पहले पंचायत के चार पार्षदों ने अध्यक्ष राज कुमार व उपाध्यक्ष राज कुमारी की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर जिलाधीश ऊना को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते पहले एसडीएम विशाल शर्मा की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त ऊना को भेजी गई.