हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में दिखा कोरोना कर्फ्यू का असर, दो महीने बाद 50 से नीचे आए कोरोना संक्रमण के मामले - ऊना में कोरोना के मामले

ऊना जिले में मई महीने के मुकाबले जून में पॉजिटिविटी दर कम हुई है. मई में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमण और मौत के मामले आये थे. सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है.

After two months in Una, the cases of corona infection came down to 50
फोटो

By

Published : Jun 6, 2021, 4:47 PM IST

ऊना:जिला ऊना में कोरोना का कर्फ्यू का असर दिखना शुरू हो गया है, जहां 5 अप्रैल के बाद 5 जून को कोरोना संक्रमण के 50 से नीचे मामले सामने आए हैं. वहीं, मई महीने के मुकाबले जून में पॉजिटिविटी दर में भी भारी गिरावट आई है. मई महीने में जहां जिला ऊना में पॉजिटिविटी दर 16.07 तक जा पहुंची थी वहीं जून में अब तक मात्र 4.46 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर रिकॉर्ड की गई है. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर में मई के महीने में कोरोना संक्रमण और मौतों के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए थे.

सबसे ज्यादा मई में कोरोना ने बरपाया कहर!

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर देशभर में कम हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में भी कोविड मामलों की रफ्तार में भी धीरे-धीरे कमी आने लगी है. कोरोना के नए मामले में कमी आने के पीछ मुख्य वजह कोरोना कर्फ्यू को भी माना जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर मार्च में शुरू हुई थी और मई महीने में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के साथ ही कोरोना से मौतों के मामले सामने आए थे. मार्च 2021 में कोरोना संक्रमण के 1070 मामले आए थे जबकि कोरोना से जिले में 14 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. वहीं, अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2540 और मौतों की संख्या 51 पहुंच गई थी. वहीं, मई में 5629 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जबकि, कोरोना संक्रमण ने 113 लोगों को मौत का ग्रास बना लिया था. जबकि, जून महीने के पांच दिनों में 386 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है.

वीडियो.

पॉजिटिविटी दर हुई कम

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला ऊना में लगातार कोविड सैंपलिंग को बढ़ाया जा रहा है. रोजाना एक हजार से ऊपर लोगों के सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं. वहीं, मार्च से मई तक लगातार बढ़ती पॉजिटिविटी दर में जून महीने में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पॉजिटिविटी दर के आंकड़ों को देखें तो मार्च में 6.04 पॉजिटिविटी दर थी जो कि अप्रैल में बढ़कर 11.27 पहुंच गई थी और मई में पॉजिटिविटी दर 16.04 के आंकड़े को छू गई थी. वहीं, जून में यह दर कम होकर 4.46 पर पहुंच गई है.

जानिए क्या कहते हैं सीएमओ ऊना ?

सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते कोविड के मामलों में लगातार कमी आ रही है. सीएमओ ऊना की मानें तो अगर जून महीने में भी बंदिशें ऐसी ही रहती हैं तो आने वाले दिनों में कोरोना मामलों से राहत मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें ;-सुंदरनगर: कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details