ऊना:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना जिले के पहले ही दौरे के दौरान जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी से झलेड़ा तक करीब 3.55 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास स्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के पैतृक गांव से ऊना होशियारपुर हाईवे को जोड़ने वाली इस सड़क से सैकड़ों लोगों को लाभ होने वाला है.
वहीं, शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर की बेटी के शादी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नव दंपति को आशीर्वाद और वीरेंद्र कंवर को बेटी की शादी की बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ सत्ता में आई है और चरणबद्ध तरीके से सभी 10 गारंटी भी पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करते हुए सरकार ने अपनी पहली गारंटी को पूरा किया है, बाकी भी इसी तरह एक-एक कर पूरी की जाएगी.