हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने ऊनावासियों को दी करोड़ों की सौगातें, सहयोग के लिए जताया जनता का आभार - CM ने ऊनावासियों को दी करोड़ों की सौगातें

ऊना दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 25, 2019, 10:57 PM IST

ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए.मुख्यमंत्री ने हरोली खंड में फेंसिंग का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत बाड़बंदी का शुभारंभ किया, जिससे 700 कनाल भूमि की बाड़बंदी होगी. इससे हरोली के 200 किसानों को लाभ मिलेगा.

वीडियो

वहीं, हरोली में डीएसपी कार्यालय व आवास भवन का शुभारंभ किया. 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न गांवों के लिए बिछाई जाने वाली पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को भरपूर सहयोग देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये सरकार के लिए सबसे प्रेरणा दायी शक्ति है. भाजपा ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से चारों लोकसभा सीटों और उसके बाद दोनों उप-चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की चलाई जा रही योजनाएं लोगों के घर द्वार पहुंच रही हैं, जिसका जनता को लाभ मिल रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 27 दिसंबर को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर हिमाचल को धूंआ रहित राज्य घोषित करने का प्रयास कर रही है.

  • सीएम जयराम ने की ये घोषणाएं:
  • पौलियां चौक का नाम बाबा नानक जी के नाम पर रखने की घोषणा.
  • टाहलीवाल चौक का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय टल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखने की घोषणा.
  • सलोह चौक का नाम महाराणा प्रताप रखने की घोषणा.
  • टाहलीवाल में बिजली डिवीजन व हरोली में खुलेगा गोसदन.
  • टाहलीवाल नगर पंचायत को फिर से पंचायत बनाने पर मंत्रिमंडल में होगी चर्चा.
  • सिविल अस्पताल हरोली में गाइनी डॉक्टर की होगी तैनाती.
  • बाथू-बाथड़ी सड़क को दरुस्त करने की घोषणा.
  • बसदेहड़ा में स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ देने की घोषणा.
  • भदसाली थोलियां व लबान बस्ती और नगनोली में बाढ़ प्रबंधन के लिये एक करोड़ रुपये देने की घोषणा.
  • सलोह अपरला में बाढ़ प्रबंधन के लिये दो करोड़ रुपये देने की घोषणा.
  • पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में पंजाबी भाषा अध्यापकों और पद भरने के प्रयास की घोषणा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details