ऊनाः कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद नगर परिषद ऊना ने अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आज से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर ट्रैक्टर के माध्यम से सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस दौरान नगर परिषद के सभी पार्षद भी मौजूद रहे.
इन जगहों को किया सेनिटाइजे
अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में संबंधित पार्षद के संपर्क नंबर लिखे बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि लोग जरूरत के समय उनसे संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना के मामलों को देखते हुए सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है. इसमें नगर परिषद के कर्मचारी और लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है.