हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधायक ने किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील

कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर को चिंतपूर्णी विधायक बलवीर सिंह ने कंबल व खाद्य सामग्री दे कर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया. चिंतपूर्णी विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल में आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में एक अच्छा काम किया है.

चिंतपूर्णी विधायक
चिंतपूर्णी विधायक

By

Published : Aug 17, 2020, 6:01 PM IST

चिंतपूर्णी:कोरोना महामारी के दौर में लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारी, चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों व अन्य कोरोना वॉरियर्स को सरकार की ओर से जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर को चिंतपूर्णी विधायक बलवीर सिंह ने कंबल व खाद्य सामग्री देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया. इसमें भरवाई से घंग्रेट तक की 24 आशा वर्कर व 15 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं.

चिंतपूर्णी विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अच्छा काम किया है. सरकार की तरफ से इन सभी को सम्मानित करना और इनका प्रोत्साहन बढ़ाना हमारा फर्ज है. इस कड़ी में आज इन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट से बाहर निकलने में अभी समय लगेगा. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्करों से आग्रह भी किया कि लोगों की सेवा के लिए किसी भी गांव में जाने पर वहां के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना मास्क के बाहर न जाने और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह देने को भी कहा.

विधायक ने कहा कि लोग अपने घरों में बच्चों, बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिस व कई एनजीओ जिस तरह से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. साथ ही धरातल पर अपने-अपने वॉर्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर का काम भी सराहनीय है.

पढ़ें:कुल्लू में सेब सीजन के लिए आए मजदूर निकल रहे कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details