ऊना:नई दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदोरा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन सेवा वंदे भारत पर पथराव करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने रेलवे स्टेशन से आगे फाटक पर बने एक पुल से गुजरती वंदे भारत पर निशाना लगाकर पत्थरबाजी की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची. रेलवे पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से फौरन बच्चों को दबोच लिया है, वहीं उनके परिजनों को भी तलब कर लिया गया है. (vande bharat train).
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 अक्टूबर को ही इस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, जबकि करीब एक माह के भीतर ही ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आ गई है. शनिवार देर शाम इस मामले को लेकर अजनोली स्थित रेलवे फाटक पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. जहां रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी और कर्मचारी इन बच्चों को ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की हिदायत देते दिखाई दिए.