हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय पिपलू मेले में लगी पशु प्रदर्शनी, सर्वजीत की भैंस, मीनू की गाय रही अव्वल - Animal Show

प्रतियोगिता में अजय कुमार की बकरी पहले नंबर पर रही. वहीं, सेंसोवाल के विजय की बकरी दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा मतोह गांव के अर्जुन की बकरी तीसरे स्थान पर रही. सभी विजेताओं को इनाम के रूप में 1100, 700 व 500 रुपये का इनाम दिया गया.

cattle exhibition in Piplu Fair Una

By

Published : Jun 14, 2019, 3:16 PM IST

ऊना: जिला स्तरीय पिपलू मेले में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में ऊना व हमीरपुर जिला के पशुपालकों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में बीटन गांव के सर्वजीत सिंह की भैंस को सर्वश्रेष्ठ आंका गया, जबकि गालूवाल की मीनू देवी की देसी नस्ल की गाय अपनी श्रेणी में अव्वल रही.

ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा दोनों विजेताओं को 11-11 हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया. दुधारू भैंस की श्रेणी में नादौन की अनुराधा की भैंस पहले स्थान पर रही, जबकि नादौन के ही नाजिर मोहम्मद की भैंस दूसरे तथा रमन कुमार की भैंस तीसरे स्थान पर रही.

दोनों विजेताओं को सम्मानित करते पंचायती राज मंत्री.

तीनों विजेताओं 5100, 3100 व 2100 रुपये के नकद इनाम दिए गए. प्रतियोगिता में अजय कुमार की बकरी पहले नंबर पर रही. वहीं, सेंसोवाल के विजय की बकरी दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा मतोह गांव के अर्जुन की बकरी तीसरे स्थान पर रही. सभी विजेताओं को इनाम के रूप में 1100, 700 व 500 रुपये का इनाम दिया गया.

गालूवाल की मीनू देवी की देसी नस्ल की गाय अव्वल रही.

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ने विजेताओं को बधाई दी और कहा प्रदेश में सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान व पशुपालक अपनी आय में वृद्धि कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details