ऊनाः जिला ऊना में कोरोना ने अप्रैल माह के 15 दिनों में ही कोविड पॉजिटिव और संक्रमण से मौतों के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिला में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह की बंदिशें भी लगाई हैं, लेकिन बाबजूद उसके भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
मौतों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कोरोना पॉजिटिव और मौतों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से प्रशासन के निर्देशों की पालना की अपील की है. वहीं डीसी ऊना ने जिला में नए स्ट्रेन के प्रवेश की आशंका जताते हुए कुछ सैंपल्स को जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजने का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सात हाई लोडेड राज्यों से आने वाले लोगों को होटल, धर्मशाला या सराय में रुकने पर ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
15 दिनों में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड
जिला ऊना में अप्रैल महीने के सिर्फ 15 दिनों में कोरोना ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मार्च 2021 में जहां सबसे ज्यादा 1070 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. वहीं, कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन अप्रैल के सिर्फ 15 दिनों में जिला ऊना में 1094 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोविड ने 28 लोगों को मौत का ग्रास बना दिया है.
प्रशासन ने बढ़ाई पाबंदियां
जिला ऊना में दिन प्रति दिन बढ़ रहे कोरोना के कहर को लेकर जिला प्रशासन भी चिंतित है और इस पर अंकुश लगाने के लिए शादी और अंतिम संस्कार को छोड़ सभी प्रकार के धार्मिक, समाजिक सहित अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही शादी के लिए अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार के लिए मात्र 20 लोगों के शामिल होने के आदेश जारी किये गए हैं. इसके लिए भी संबंधित एसडीएम की अनुमति लेना अनिवार्य है.