ऊना: जिला ऊना के धमांदरी स्थित सरकारी स्कूल में दो छात्रों की निर्मम पिटाई मामले में प्रधानाचार्य पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच के लिए स्कूल जा पहुंचे हैं. पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि वह धमांदरी सरकारी स्कूल में जमा दो कक्षा में पढ़ता है. छात्र ने बताया कि उनके स्कूल की बाथरुम के नल को किसी ने करीब तीन दिन पहले तोड़ दिया था. नल को तोड़ने के शक में ही स्कूल प्रधानाचार्य ने जमा एक व दो के करीब 12 बच्चे अपने आफिस में बुलाए. इनमें उनका नाम भी था, जब हम सभी उनके आफिस में पहुंचे, तो वहां पर कई अध्यापक भी मौजूद रहे.
छात्र का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मुझे व एक छात्र को थप्पड़ों व मुक्कों सहित टांगों से मारपीट की. इतना ही नहीं हमें चरित्र प्रमाण पत्र खराब करने की धमकियां भी दी. मारपीट में घायल छात्र को परिजनों द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर दूसरे दिन भी उपचार जारी है. वहीं, पीड़ित छात्र के मामा कमलदेव का कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा उनके भांजे की बेरहमी से पिटाई की है जबकि अगर पाइप टूटने का कोई मामला था तो बुरी तरह से मारने की बजाय इसकी जानकारी परिजनों को देनी चाहिए थी. उन्होंने इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है.(Principal beats students in UNA).