हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी निजी बस, बड़ा हादसा होने से टला - हिमाचल प्रदेश

बस पेड़ों की वजह से बीच में फंस गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक भी किसी तरह से बाहर सुरक्षित निकला. हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. चालक की पहचान नरबेल सिंह निवासी तरनतारन अमृतसर के रूप में हुई है.

खाई में गिरी निजी बस.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:59 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 1:52 PM IST

ऊना: चिंतपूर्णी के भरवाई में एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गमिनत यह रही कि बस में कोई भी सवारी नहीं थी और बस चालक भी सुरक्षित बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला स्कूल बस हादसे के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, IGMC पहुंचे शिक्षा मंत्री

जानकारी के अनुसार एक टूरिस्ट निजी बस चिंतपूर्णी की ओर को जा रही थी. भरवाई के समीप पहुंचने पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. हालांकि बस पेड़ों की वजह से बीच में फंस गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. चालक भी किसी तरह से बाहर सुरक्षित निकला. हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. चालक की पहचान नरबेल सिंह निवासी तरनतारन अमृतसर के रूप में हुई है.
वहीं एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की और कहा कि चालक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हादसा किन कारणों से हुआ है ये पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details