ऊना: कोरोना संकट काल में प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर युवा मोर्चा के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोगों से भी आह्वान किया है कि इन परिस्थितियों में जितना हो सके जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए.
कर्फ्यू में रक्त दान शिविर का आयोजन
जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया और इस मौके पर लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया. यवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश समेत जिला में उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों में रक्त की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिन रोगियों को रक्त की जरूरत है उनके लिए सरलता से रीजनल अस्पताल ऊना के ही ब्लड बैंक में उपलब्ध हो सके. कमल सैनी ने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि इन परिस्थितियों में जितना हो सके जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए.