ऊना: जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर राजधानी शिमला में 27 दिसंबर को भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर समेक कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इसी सिलसिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली.
जिला भाजपा की बैठक में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सुशासन दिवस, 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो बर्ष के कार्यकाल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम, 30 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
इस दौरान बीजेपी की रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर सत्ती ने पलटवार किया है. सत्ती ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए काम कर रही है. भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. भाजपा सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है.
वहीं, नागरिकता संशोधन विधेयक पर भी सत्ती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कांग्रेस सीएए को एनआरसी बताकर अल्पसंख्यकों को भड़काने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पार्टी समाज के असामाजिक तत्वों को साथ लेकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश में हैं. लेकिन भाजपा कांग्रेस के इन प्रयासों को कभी भी सफल नहीं देगी.
ये भी पढ़ें: CAA के समर्थन में नाहन में बीजेपी ने निकाली रैली, बिंदल ने विपक्ष पर बोला करारा हमला