ऊना: नेहरू युवा केंद्र ऊना ने विकास खंड हरोली के ललड़ी गांव में कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को लेकर गांव के लोगों को जागरुक किया गया. ललड़ी गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के प्रधान व महिला मोर्चा की अध्यक्षा संयोगिता रानी उपस्थित हुईं.
महिला मोर्चा की अध्यक्षा संयोगिता रानी ने गांव के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का परामर्श दिया. हरोली विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने फिट इंडिया के तहत लोगों को नियमित व्यायाम और कुमारी नेहा ने योगासनों के जरिये शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखने की जानकारी साझा की, जबकि बच्चों ने पेंटिंग बनाकर कोविड सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुकता का संदेश दिया.