हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ललड़ी गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, कोरोना से बचाव को लेकर दी गई जानकारी - Nehru Yuva kendra Una

ललड़ी गांव में कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को लेकर गांव के लोगों को जागरूक किया गया. ललड़ी गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

Awareness program regarding corona
कोरोना से बचाव को जागरुकता कार्यक्रम

By

Published : Nov 8, 2020, 11:28 AM IST

ऊना: नेहरू युवा केंद्र ऊना ने विकास खंड हरोली के ललड़ी गांव में कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को लेकर गांव के लोगों को जागरुक किया गया. ललड़ी गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव के प्रधान व महिला मोर्चा की अध्यक्षा संयोगिता रानी उपस्थित हुईं.

महिला मोर्चा की अध्यक्षा संयोगिता रानी ने गांव के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का परामर्श दिया. हरोली विकास खंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने फिट इंडिया के तहत लोगों को नियमित व्यायाम और कुमारी नेहा ने योगासनों के जरिये शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखने की जानकारी साझा की, जबकि बच्चों ने पेंटिंग बनाकर कोविड सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुकता का संदेश दिया.

कामांशु प्रभाकर ने दीपावली की बधाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन का दायित्व व लोगों को सामूहिक प्रयास करने बारे जागरूकता प्रसारित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जटाधर महादेव कमेटी ललड़ी के सदस्य सुरेंद्र व दानिश भी उपस्थित रहे.

नेहरू युवा केंद्र के सदस्य ने बताया कि जिला भर में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बिना मास्क बच्चों को स्कूलों में नहीं मिलेगी एंट्री, थर्मल स्कैनिंग कर नोट किया जा रहा छात्रों का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details