ऊना: मंगलवार को पीजी कॉलेज ऊना के पास एक तेज रफ्तार ऑटो अंनियत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक लंबा जाम लग गया.
सड़क के बीचो-बीच पलटा अनियंत्रित ऑटो, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम - accident
मंगलवार दोपहर ऊना से मैहतपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो पीजी कॉलेज के पास पलट गया. बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड ऑटो अनिंयत्रित होकर पहले खंभे से टकराई और फिर सड़क के बीचो-बीच पलट गया. सड़क पर पलटे ऑटो से करीब 10 मिनट तक धुआं निकलता रहा.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर ऊना से मैहतपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ऑटो पीजी कॉलेज के पास पलट गया. बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड ऑटो अनिंयत्रित होकर पहले खंभे से टकराई और फिर सड़क के बीचो-बीच पलट गया. सड़क पर पलटे ऑटो से करीब 10 मिनट तक धुआं निकलता रहा.
ओवरस्पीड ऑटो में कोई सवारी न होने से बड़ा हादसा टल गया. ऑटो चालक समझदारी दिखाते हुए ऑटो से कूद गया. ऑटो कंट्रोल न होने पर मकैनिक को मौके पर बुलाया गया और तेल की टंकी खाली की गई. तेल की टंकी खाली होने के बाद ही ऑटो कंट्रोल में आया.