हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊना में की अधिकारियों के साथ बैठक, गूंजा अवैध खनन का मुद्दा - दिवाकर शर्मा

इस दौरान समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट एवं खर्च संबंधी मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. वहीं अधिकारियों ने योजनाओं के किर्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में अवैध खनन का मामला खूब जोर शोर से उठा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 10, 2019, 8:06 PM IST

ऊना: विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊना जिला का दौरा किया. इस दौरान समिति के सभापति रमेश ध्वाला और सदस्यों ने जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट और खर्च को लेकर चर्चा की. बैठक में सबसे पहले जिला में अवैध खनन के मुद्दे पर चर्चा की गई, समिति सदस्यों ने अधिकारियों से खनन पर की गई अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई. खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए.

समिति के सभापति रमेश ध्वाला ने अधिकारियों को सरकार की. योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने आज ऊना के बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सभापति रमेश ध्वाला के साथ समिति के सदस्य विधायक जगत सिंह नेगी, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, आशीष बुटेल, सुरेंद्र शौरी व सतपाल सिंह रायजादा भी मौजूद रहे.

विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊना में की अधिकारियों के साथ बैठक

इस दौरान समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट एवं खर्च संबंधी मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. वहीं अधिकारियों ने योजनाओं के किर्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में अवैध खनन का मामला खूब जोर शोर से उठा.

इस दौरान समिति के सदस्य एवं ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने समिति अध्यक्ष के समक्ष अवैध खनन का मामला उठाया. रायजादा ने कहा कि जिला में जगह जगह अवैध रूप से रेत के बड़े बड़े डंप लगाए गए है. वहीं स्वां नदी में मशीनों से खनन कर बड़े बड़े गड्डे किये गए हैं.

एसपी ऊना ने अवैध खनन के खिलाफ समय समय पर कड़ी कार्रवाई का दावा किया. एसपी ऊना ने कहा कि ऊना में सरकार द्वारा खनन पट्टे और क्रैशर के लिए लीज स्वीकृत की हुई है लेकिन अगर कहीं अवैध खनन का मामला सामने आता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.

समिति के सभापति रमेश ध्वाला ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है. ध्वाला ने कहा कि अगर सरकार की किसी भी योजना में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- ऊना में खनन माफिया की गुंडागर्दी, कार्रवाई करने गई हिमाचल पुलिस को पंजाब पुलिस ने धमकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details