ऊना: विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊना जिला का दौरा किया. इस दौरान समिति के सभापति रमेश ध्वाला और सदस्यों ने जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट और खर्च को लेकर चर्चा की. बैठक में सबसे पहले जिला में अवैध खनन के मुद्दे पर चर्चा की गई, समिति सदस्यों ने अधिकारियों से खनन पर की गई अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई. खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए.
समिति के सभापति रमेश ध्वाला ने अधिकारियों को सरकार की. योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने आज ऊना के बचत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की. बैठक में समिति के सभापति रमेश ध्वाला के साथ समिति के सदस्य विधायक जगत सिंह नेगी, राजेंद्र राणा, नरेंद्र ठाकुर, आशीष बुटेल, सुरेंद्र शौरी व सतपाल सिंह रायजादा भी मौजूद रहे.
इस दौरान समिति सदस्यों ने विभिन्न विभागों द्वारा जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के बजट एवं खर्च संबंधी मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. वहीं अधिकारियों ने योजनाओं के किर्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधानसभा प्राक्कलन समिति की बैठक में अवैध खनन का मामला खूब जोर शोर से उठा.