हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कन्फ्यूजड नेता हैं राहुल गांधी, उनका भाषण उनकी पार्टी के नेताओं को भी समझ नहीं आया' - ऊना

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण उनकी पार्टी के नेताओं को भी समझ नहीं आया. इसी कन्फ्यूजन के कारण कांग्रेस 400 से 44 पर आ गई. अनुराग ने कहा कि अब तो प्रियंका ने खुद मान लिया कि वो अब वोट कटवा पार्टी हैं.

अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी

By

Published : May 11, 2019, 3:10 PM IST

ऊनाः अनुराग ठाकुर ने शनिवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान ऊना की गगरेट विधानसभा में कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊना दौरे पर तंज कसते हुए राहुल गांधी को सर्वाधिक झूठे और कन्फ्यूज्ड नेता कहा.

अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी

अनुराग ठाकुर ने सैम पित्रोदा को राहुल गांधी के राजनितिक गुरु बताते हुए उनके बयान को कांग्रेस द्वारा सिखों के जख्मों पर लगाया गया नमक बताया. अनुराग ठाकुर ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए मायावती और अखिलेश द्वारा केवल अपनी-अपनी सीट बचाने की कोशिश किए जाने की बात कही. इस दौरान गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर भी उनके साथ रहे.

अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी

बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने यादव परिवार द्वारा एक भी सीट नहीं जीत पाने का दावा करते हुए अखिलेश यादव को अपनी सीट बचाने की चुनौती भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details